Posted on Jul 25, 2025 02:56 PM
आदित्य गुप्ता
सूरजपुर- नेशनल ह्यूमन राइट्स एंटी क्राइम एंड एंटी करप्शन ब्यूरो (NHRACACB) ने सूरजपुर जिले के शासकीय प्राथमिक शाला (बालक) बड़कापारा, वार्ड क्रमांक-17 का निरीक्षण किया।
यह कदम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित गुप्ता और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष घासीदास भारद्वाज के निर्देश पर उठाया गया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की संचालक सरिता यादव के साथ स्कूल की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। स्कूल की जर्जर स्थिति को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता महसूस की गई।
NHRACACB की टीम ने स्कूल की समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टर एस. जयवर्धन और जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। टीम ने स्कूल की स्थिति सुधारने और छात्रों व स्कूल प्रबंधन को भविष्य में किसी भी नुकसान से बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने का निवेदन किया।
इसी दिन, NHRACACB ने संगठन के कार्यों और सहयोग के संबंध में कलेक्टर को जानकारी दी। छत्तीसगढ़-झारखंड समन्वयक (वरिष्ठ प्रकोष्ठ) संतोष विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य परियोजना प्रबंधक विकास कुमार सोनी, सरगुजा संभाग अध्यक्ष सुनील बंसल और सूरजपुर जिला अध्यक्ष आशीष मित्तल ने कलेक्टर से मुलाकात कर समन्वय और सहयोग के लिए पत्र सौंपा।
निरीक्षण और मुलाकात में शामिल NHRACACB टीम के सदस्यों ने छात्रहित और मानवहित के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस पहल से स्कूल की स्थिति में सुधार और छात्रों के बेहतर भविष्य की उम्मीद जगी है।
यह प्रयास न केवल शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सामुदायिक स्तर पर जागरूकता और सहयोग को भी दर्शाता है।