देश - विदेश राजनीति

एक दिवसीय त्यागी युवा कार्यक्रम के अंतर्गत एचआईवी/ एड्स के रोकथाम एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गया

Posted on Jul 26, 2024 11:12 AM

Last Updated by DEEPAK.K on2025-07-26 12:31:01

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


एक दिवसीय  त्यागी युवा कार्यक्रम के अंतर्गत एचआईवी/ एड्स के रोकथाम एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गया

नेहरू युवा केंद्र सरगुजा ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व छत्तीसगढ़ राज्य के नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में अंबिकापुर लाइवलीहुड कॉलेज व नेहरू विद्या मंदिर में एक दिवसीय साला त्यागी युवा कार्यक्रम के अंतर्गत एचआईवी/ एड्स के  रोकथाम एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें रोकथाम वह जागरूकता, रक्तदान जागरूकता के प्रति भेदभाव एवं हेल्पलाइन हेतु टोल फ्री नंबर 1097 पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मैक फाऊंडेशन युवा क्लब के अध्यक्ष मोहक यादव , अंजली सोनी व नेहरू युवा केंद्र सरगुजा के स्वयं सेवकों द्वारा रंगोली कार्यक्रम व चित्र लेखन व संगोष्ठी कार्यक्रम किया गया। जिसमें संयुक्त प्रतिभागीयो को टोपी आवश्यक सामग्री दिया गया। उज्जवल कार्य करने वाले प्रतिभागी को मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

Search
Recent News
Popular News
Trending News

Leave a Comment